Alumni Testimonials

मेरे अनुभव के अनुसार वर्तमान में कई शिक्षण संस्थाएं हैं जिनके अनेक विद्यार्थी आज इंडियन फॉरेन सर्विस, IAS, RAS, डॉक्टर, इंजीनियर, लेक्चरर या किसी बड़े व्यापारिक समूह में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं; केशव विद्यापीठ भी उन में से एक है. परंतु जिस प्रकार गुरुजनों के पिता तुल्य स्नेह एवं सहपाठियों के अपरिमित सौहार्दपूर्ण वातावरण के मध्य उच्च नैतिक मूल्यों, सभ्यता, संस्कृति, अनुशासन एवं देशभक्ति की शिक्षा केशव विद्यापीठ संस्थान द्वारा दी जाती है वह अतुलनीय है तथा इसे अन्य संस्थाओं से पूर्णतया भिन्न एवं उच्चतर सिद्ध करती है.

साक्षर होने शिक्षित होने और अपने राष्ट्र के इतिहास और परम्पराओं के ज्ञान होने में अंतर है यही वह सूक्ष्म रेखा है जो विद्यापीठ को अन्य शिक्षण संस्थाओं से विलग करती है, विद्यापीठ में प्राप्त बहुआयामी शिक्षा से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और संभवतः इसी कारण हमारे विद्यार्थी हर प्रकार के प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षण चाहे तकनीकी हो या प्रशासकीय में सफल होते हैं|